केईसी इंटरनेशनल (KEC International) को कई अलग-अलग व्यापारों में 1,024 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
कंपनी को मिले ठेकों में केबल व्यापार में 210 करोड़ रुपये, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन व्यापार में 610 करोड़ रुपये, रेलवे में 82 करोड़ रुपये, सिविल में 70 करोड़ रुपये और सोलर व्यापार में 17 करोड़ रुपये का कार्य शामिल है।
दूसरी ओर बीएसई में केईसी इंटरनेशनल का शेयर 309.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 311.15 रुपये पर खुला। करीब 12.50 बजे केईसी इंटरनेशनल का शेयर 1.00 रुपये या 0.32% की कमजोरी के साथ 308.40 रुपये के भाव पर चल रहा है। वहीं इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 337.95 रुपये और निचला स्तर 111.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2017)
Add comment