जीई शिपिंग (GE Shipping) को एक और जलयान प्राप्त हुआ है, जिसके लिए कंपनी ने अगस्त में करार किया था।
जीई शिपिंग को 2009 में बने सेकंडहैंड लॉन्ग रेंज 2 प्रोडक्ट कैरियर 'जग लोकेश' की आपूर्ति हुई, जिसकी क्षमता 1,05,900 डीडब्ल्यूटी है। इसके साथ ही कंपनी के पास कुल 48 जलयान हो गये हैं।
उधर बीएसई में जीई शिपिंग का शेयर 383.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 388.80 रुपये पर खुला और 371.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 11.55 रुपये या 3.01% की कमजोरी के साथ 372.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2017)
Add comment