आज रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरधारकों की वार्षिक आम बैठक हुई।
बैठक में शेयरधारकों ने कंपनी की ऋण सीमा को इसकी चुकता पूँजी और फ्री रिजर्व्स के 3 गुना से बढ़ा कर 5 गुना तक करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। दूसरी ओर बीएसई में रिलायंस पावर का शेयर 42.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 42.90 रुपये पर खुला और 41.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 1.55 रुपये या 3.63% की कमजोरी के साथ 41.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2017)
Add comment