लक्जरी घड़ियों की निर्माता केडीडीएल (KDDL) की सहायक कंपनी इथोस ने शेयर आवंटन के जरिये 6.99 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
इथोस ने 10 रुपये प्रति वाले 4,96,453 इक्विटी शेयरों को 131 रुपये के अधिमूल्य के साथ आवंटित करके यह धनराशि जुटायी। बता दें कि इथोस लक्जरी घड़ियों की भारत में सबसे बड़ी रीटेलर कंपनी है।
इस खबर से केडीडीएल के शेयर में भी मजबूती आयी। बीएसई में केडीडीएल का शेयर बुधवार के 202.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ 203.00 रुपये पर खुला, जो इसका सबसे निचला स्तर भी रहा। सत्र के मध्य में केडीडीएल 211.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में केडीडीएल का शेयर 4.75 रुपये या 2.35% की मजबूती के साथ 207.00 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में केडीडीएल 287.70 रुपय के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 171.90 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2017)
Add comment