खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें विप्रो, आईडीबीआई बैंक, आईडीएफसी बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल हैं।
विप्रो - विप्रो ने अमेरिकी डिजाइन कंसल्टेंसी कूपर को खरीदा।
क्रॉम्पटन ग्रीव्स - कंपनी वीडियोकॉन के ब्रांड केनस्टार को 1,400 करोड़ रुपये में खरीदने की दौड़ में सबसे आगे है।
फ्यूचर रिटेल - फ्यूचर रिटेल हाइपरसिटी को 655 करोड़ रुपये में खरीदेगी।
मजेस्टिक ऑटो - मजेस्टिक ऑटो ने अपने फाइन ब्लेंकिंग डिविजन को बंद किया।
एनजीएल फाइन केम - कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता का विस्तार करेगी।
आईडीबीआई बैंक - बैंक को 1,861 करोड़ रुपये के शेयर जारी कने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली।
आईडीएफसी बैंक - बैंक ने श्रीारम ग्रुप के साथ विशेष करार को 08 नवंबर तक के लिए बढ़ाया।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक ऑफ बड़ौदा ने एमसीएलआर में 5 आधार अंकों की कटौती की। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2017)
Add comment