गुरुवार को फ्यूचर रिटेल (Future Retail) के निदेशक समूह की बैठक हुई।
अपनी बैठक में निदेशक समूह ने सुपरमार्केट श्रृंख्ला हाइपरसिटी को 655 करोड़ रुपये में खरीदने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। देश भर में 20 स्टोरों का संचालन करने वाली हाइपरसिटी की शुरुआत के. रहेजा ग्रुप ने 2006 में की थी।
इस घोषणा का सकारात्मक प्रभाव कंपनी के शेयर बाव पर साफ दिख रहा है। फ्यूचर रिटेल का शेयर बीएसई में 527.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 545.00 रुपये पर खुला और 10.37 बजे 13.35 रुपये या 2.53% की वृद्धि के साथ 541.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2017)
Add comment