आज टाटा टेलीसर्विसेज (Tata Teleservices) ऊपरी सर्किट पर है, जबकि देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 6.50% से अधिक तेजी है।
इन दोनों दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में मजबूती इनके बीच हुए करार से आयी है, जिसके तहत टाटा टेलीसर्विसेज के उपभोक्ता टेलीकॉम व्यापार का 19 सर्किलों में ऋण मुक्त-नकद मुक्त आधार पर भारती एयरटेल के साथ विलय हो जायेगा। विलय के साथ ही एयरटेल को 5% राजस्व बाजार हिस्सेदारी (आरएमएस) वाली टाटा के 4.4 करोड़ उपभोक्ताओं की प्राप्ति का लाभ होगा, जिससे इसका आरएमएस 35.6% से बढ़ कर 40% से अधिक हो जायेगा। समझौते के मुताबिक एयरटेल, टाटा टेलीसर्विसेज के 10,000 करोड़ रुपये के ऋण में से 2,000 करोड़ रुपये का ऋण भी ग्रहण करेगी। बीएसई में टाटा टेलीसर्विसेज 4.42 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 9.95% की बढ़त के साथ सीधे 4.86 रुपये के ऊपरी सर्किट पर खुला और 10.40 बजे भी इसी स्तर पर है। वहीं भारती एयरटेल 400.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में 425.00 रुपये पर खुल कर इस समय 26.60 रुपये या 6.65% की मजबूती के साथ 426.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2017)
Add comment