
अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) के निदेशक मंडल की बैठक 13 नवंबर को होगी।
उस बैठक में 30 सितंबर 2017 को समाप्त तिमाही और छमाही के वित्तीय परिणामों पर विचार किया जायेगा।
उधर गुरुवार को दिवाली के मुहुर्त कारोबार में अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर 9.35 रुपये या 0.88% की गिरावट के साथ 1,052.50 रुपये पर बंद हुआ। दूसरी ओर इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,396.45 रुपये और निचला स्तर 988.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2017)
Add comment