वी-मार्ट (V-Mart) ने उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा में 3 तीन नये फैशन स्टोर शुरू किये हैं।
इससे उत्तर प्रदेश में कंपनी के 17 कंपोजिट और 48 फैशन स्टोर, बिहार में 5 कंपोजिट और 29 फैशन स्टोर तथा ओडिशा में 3 कंपोजिट और 29 फैशन स्टोर हो गये हैं। पूरे देश की बात करें तो भारत में कंपनी का नेटवर्क 14 राज्यों के 136 शहरों में फैला है, जिनमें इसके 37 कंपोजिट स्टोर तथा 123 फैशन स्टोर हैं। दूसरी तरफ बीएसई में वी-मार्ट का शेयर 1,454.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सुबह मामूली गिरावट के साथ 1,447.15 रुपये पर खुला और 1,400.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में वी-मार्ट का शेयर 43.85 रुपये या 3.01% की कमजोरी के साथ 1,410.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2017)
Add comment