मैंगलोर केमिकल्स (Mangalore Chemicals) के शेयर ने आज 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर छुआ।
आज कंपनी के निदेशक मंडल ने मैंगलोर के पनम्बुर में 8 लाख मिलियन टन क्षमता वाला एनपीके संयंत्र स्थापित करने की मंजूरी दी। दूसरी तरफ बीएसई में मैंगलोर केमिकल्स का शेयर 71.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले मजबूती के साथ 73.50 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 85.95 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद करीब 3.20 मैंगलोर केमिकल्स के शेयरों में 3.05 रुपये या 4.26% की मजबूती के साथ 74.70 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2017)
Add comment