साल दर साल आधार पर सुंदरम फाइनेंस (Sundaram Finance) के तिमाही मुनाफे में 25.39% की बढ़त दर्ज की गयी।
पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में हुए 127.6 करोड़ रुपये के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका लाभ 160 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान वित्तीय कंपनी की कुल आमदनी 620.58 करोड़ रुपये से 12.83% वृद्धि के साथ 700.23 करोड़ रुपये हो गयी। हालाँकि इसी बीच सुंदरम फाइनेंस की शुद्ध एनपीए 1% के मुकाबले 1.01% रही। दूसरी ओर शुक्रवार को बीएसई में सुंदरम फाइनेंस का शेयर 14.85 रुपये या 0.89% की कमजोरी के साथ 1,649.30 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,800.00 रुपये और निचला स्तर 1,089.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2017)
Add comment