
जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 836 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल किया।
इसकी तुलना में कंपनी का लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 29.2% कम 647 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 14,421 करोड़ रुपये से 16.6% अधिक 16,818 करोड़ रुपये और एबिटा 2.3% अधिक 3,887 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 263.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह 261.00 रुपये पर खुला। पूरे सत्र में लाल निशान में रहने के बाद अंत में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 5.85 रुपये या 2.22% की कमजोरी के साथ 257.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2017)
Add comment