खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें वेदांत, हीरो मोटोकॉर्प, पावर ग्रिड और अपोलो टायर्स शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - पंजाब नेशनल बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा पावर, टाइटन कंपनी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बीएसई लिमिटेड, गोदरेज प्रॉपर्टीज, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, यूको बैंक, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, गोदरेज एग्रोवेट, टोरेंट फार्मास्युटिकल्स, इडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, भारत गियर्स और ट्राइडेंट।
ग्लेनमार्क फार्मा - कंपनी का जुलाई-सितंबर तिमाही शुद्ध लाभ 223.5 करोड़ रुपये के मुकाबले 214.1 करोड़ रुपये रहा।
पंजाब नेशनल बैंक - पंजाब नेशनल बैंक ने पीएनबी हाउसिंग में हिस्सेदारी बेचने के लिए प्रबंधन निर्धारित किया।
एचसीसी - एचसीसी का तिमाही शुद्ध लाभ 50% घट कर 11.6 करोड़ रुपये रह गया।
डॉ रेड्डीज - डॉ रेड्डीज ने कनाडाई बाजार में इंजेक्शन के लिए जेनेरिक एजैसिटाइडिन उतारी।
पावर ग्रिड - पावर ग्रिड के शुद्ध लाभ में 14.4% और आमदनी में 16% बढ़त दर्ज की गयी।
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज - कंपनी अगले 3 सालों में ऑफिस रियल्टी के लिए 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
बर्जर पेंट्स - बर्जर पेंट्स का तिमाही शुद्ध लाभ 19.8% घट कर 111.3 करोड़ रुपये रह गया।
वीएसटी टिलर्स - कंपनी के ट्रेक्टरों की अक्टूबर बिक्री में 14.4% इजाफा हुआ।
वेदांत - वेदांत का जुलाई-सितंबर तिमाही शुद्ध लाभ 20% गिरावट के साथ 2,986 करोड़ रुपये रहा। (शेयर मंथन, 03 नवंबर 2017)
Add comment