
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपनी मनी2इंडिया ऐप्प पर आवाज आधारित अंतरराष्ट्रीय धन प्रेषण सेवा शुरू की है।
इसके साथ ही ऐप्पल की वर्चुअल वॉइस एसिस्टैन, सिरी, पर गैर-निवासी भारतीयों के लिए क्रॉस-बॉर्डर प्रेषण को सक्षम बनाने वाला यह देश का पहला बैंक बन गया। इसके बाद समेकित परिसंपत्तियों के मामले में निजी क्षेत्र में भारत के सबसे बड़े बैंक की मनी2इंडिया के उपयोगकर्ता केवल एक वॉइस कमांड से भारत के किसी भी बैंक को पैसे भेज सकेंगे। उपयोगकर्ता इस सेवा का इस्तेमाल 24X7 ऐप्पल आईफोन/आईपैड पर कर सकेंगे। उधर बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 316.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 317.50 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 10 बजे यह 0.90 रुपये या 0.28% की कमजोरी के साथ 315.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 नवंबर 2017)
Add comment