पराग मिल्क (Parag Milk) के निदेशक मंडल ने 17.7 करोड़ रुपये के पूँजीगत व्यय को मंजूरी दे दी है।
कंपनी इस धनराशि से छाछ प्रक्रमण इकाई की स्थापना करेगी। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर भाव में बढ़ोतरी आयी है। बीएसई में पराग मिल्क का शेयर 278.05 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 278.00 रुपये पर खुला और 290.00 रुपये के 1 महीने के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद करीब 1 बजे यह 5.70 रुपये या 2.05% की मजबूती के साथ 283.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2017)
Add comment