सालाना आधार पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में फ्यूचर रिटेल (Future Retail) के मुनाफे में 108.2% बढ़त दर्ज की गयी।
पिछले कारोबारी साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में प्राप्त किये 73.6 करोड़ रुपये के मुकाबले फ्यूचर रिटेल ने 153.1 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 4,191.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 7.5% बढ़त के साथ 4,506.3 करोड़ रुपये हो गयी। इसी बीच कंपनी का एबिटा 63.1% बढ़ोतरी के साथ 222.4 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1.69% अधिक 4.9% रहा। उधर बीएसई में फ्यूचर रिटेल का शेयर 526.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 529.00 रुपये के भाव पर खुला। मगर यह सत्र के मध्य में 515.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में यह 2.65 रुपये या 0.50% की कमजोरी के साथ 523.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2017)
Add comment