
कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) ने अपने 10% शेयर आवंटित कर दिये।
कंपनी ने यह शेयर सिस्टेमा श्याम टेलीसर्विसेज को आवंटित किये, जिसका नवंबर की शुरुआत में ही रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ विलय हुआ है। रिलायंस कम्युनिकेशंस ने सिस्टेमा को करीब 415 करोड़ रुपये में 27.65 करोड़ शेयर आवंटित किये। उधर बीएसई में रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 0.95 रुपये या 6.33% की गिरावट के साथ 14.05 रुपये पर बंद हुआ। जबकि इसके 52 हफ्तों का शिखर 44.25 रुपये और निचला स्तर 13.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2017)
Add comment