देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और टाटा ग्रुप के घाटे में चल रहे कंज्यूमर मोबाइल व्यापार के सौदे को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की मंजूरी मिल गयी है।
सौदे के तहत भारती एयरटेल टाटा टेलीसर्विसेज और टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र का अधिग्रहण करेगी। यह सौदा एक ऐसे समय में हुआ है, जब टेलीकॉम सेक्टर टैरिफ की लड़ाई और बढ़ते नुकसान के कारण ठहराव की स्थिति में है। एयरटेल के लिए पिछले 5 सालों में यह सातवाँ अधिग्रहण होगा, जिससे कंपनी का उपभोक्ता और स्पेक्ट्रम आधार मजबूत होगा। एयरटेल को इन दोनों कंपनियों के 4 करोड़ से अधिक उपभोक्ता मिलेंगे।
उधर बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 489.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 495.10 रुपये पर खुला और 505.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद करीब 1 बजे कंपनी का शेयर 12.55 रुपये या 2.56% की मजबूती के साथ 502.45 रुपये पर चल रहा है। वहीं टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र का शेयर भाव 0.28 रुपये या 3.63% की बढ़ोतरी के साथ 7.99 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2017)
Add comment