जेट एयरवेज (Jet Airways) सहायक आमदनी में वृद्धि करने के लिए लागत में कटौती पर ध्यान देगी।
विमानन कंपनी ने रखरखाव और वितरण लागत को कम करने पर विशेष जोर दिया है। जेट एयरवेज ने सोमवार को निवेशकों के सामने प्रस्तुतिकरण पेश करते हुए कहा कि कंपनी की सहायक आय को 250 करोड़ रुपये तक बढ़ाया जायेगा। कंपनी अपनी लागत में कटौती की शुरुआत जनवरी 2019 से करेगी। उधर बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 720.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 709.00 रुपये के भाव पर खुल कर करीब साढ़े 12 बजे के आस-पास 39.30 रुपये या 5.45% की कमजोरी के साथ 681.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2017)
Add comment