एलआईसी (LIC) ने बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की 2.05% हिस्सेदारी बेच दी है।
हिस्सेदारी बिकवाली से एलआईसी की बैंक में शेयरधारिता 7.24% से घट कर 5.19% रह गयी है। उधर बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में 2 बजे तक मजबूती रहने के बाद कमजोरी आयी। बीएसई में बैंक का शेयर 169.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 170.00 रुपये पर खुला और 172.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 1.30 रुपये या 0.77% की कमजोरी के साथ 167.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2017)
Add comment