मुंबई मेट्रो का किराया न बढ़ाये जाने पर रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra) को रोजाना 90 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा।
सोमवार को कंपनी द्वारा दाखिल की गयी किराया बढ़ाने से संबंधित अर्जी को बॉम्बे उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था। रिलायंस इन्फ्रा ही मुंबई मेट्रो वन का संचालन करती है। सोमवार को बॉम्बे उच्च न्यायालय में इस मामले में कई अर्जियों पर सुनवाई हुई, जिनमें मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण और कांग्रेस नेता संजय निरुपम की किराया वृद्धि के खिलाफ दाखिल की गयी याचिका भी शामिल थी। दूसरी तरफ आज रिलायंस इन्फ्रा का शेयर बीएसई में हरे निशान में नहीं आ पाया है। बीएसई में रिलायंस इन्फ्रा का शेयर 438.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 438.00 रुपये पर खुला और 430.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। बाजार में गिरावट के बीच करीब 1.35 बजे कंपनी के शेयरों में 2.90 रुपये या 0.66% की कमजोरी के साथ 435.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2017)
Add comment