रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra) को बांग्लादेश में 5,000 करोड़ रुपये के दो ठेके प्राप्त हुए हैं।
कंपनी को यह दोनों परियोजनाएँ अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली में मिली हैं। इनमें मेघनाघाट (ढाका) में 750 मेगावाट एलएनजी आधारित साइकिल ऊर्जा संयंत्र की स्थापना और कुतुबदिया आइसलैंड स्थित एकीकृत एलएनजी टर्मिनल परियोजना स्थित 500 एमएमएससीएफडी फ्लोटिंग स्टोरेज रिगैसिफिकेशन युनिट (एफएसआरयु) का निर्माण शामिल है।
बीएसई में रिलायंस इन्फ्रा का शेयर मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले आज सपाट 442.90 रुपये पर ही खुला और 452.45 रुपये तक चढ़ा। करीब सवा 12 बजे रिलायंस इन्फ्रा का शेयर 1.65 रुपये या 0.37% की बढ़त के साथ 444.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2017)
Add comment