कल्पतरू पावर (Kalpataru Power) को 875 करोड़ रुपये के ठेके प्राप्त हुए हैं, जिससे इसके शेयर में मजबूती आयी है।
कंपनी को ट्रांसमिशन लाइन के डिजाईन, आपूर्ति और निर्माण के लिए भारत में 278 करोड़ रुपये तथा अफगानिस्तान, आईवरी कोस्ट और बांग्लादेश में 597 करोड़ रुपये का कार्य मिला है।
बीएसई में कल्पतरू पावर का शेयर 439.10 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 449.00 रुपये पर खुला और 461.35 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब पौने 1 बजे यह 1.95 रुपये या 2.72% की मजबूती के साथ 451.05 रुपये के भाव पर चल रहा है। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 473.60 रुपये और निचला स्तर 221.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2017)
Add comment