राजेश एक्सपोर्ट (Rajesh Export) को यूएई के एक आयातक से अपने उत्पादों के निर्यात के लिए 878 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी इस ठेके को अप्रैल 2018 तक अपने अत्याधुनिक संयंत्र से पूरा करेगी, जो विश्व का सबसे बड़ा सोना उत्पादक संयंत्र है। इसकी वार्षिक क्षमता 250 टन आभूषणों और सोना उत्पादों की है।
बीएसई में राजेश एक्सपोर्ट का शेयर 805.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सपाट 805.25 रुपये के स्तर पर खुला। ठेका मिलने की खबर के बाद 823.00 रुपये का ऊपरी स्तर छू कर करीब सवा 3 बजे राजेश एक्सपोर्ट्स के शेयरों में 12.05 रुपये या 1.50% की मजबूती के साथ 817.45 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2017)
Add comment