देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एय़रटेल (Bharti Airtel) ने एक नयी योजना का ऐलान किया है।
यह एयरटेल और टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र (टीटीएम) के बीच व्यवस्था की योजना है। यह योजना एयरटेल के टीटीएम के कंज्यूमर वायरलेस व्यापार को खऱीदने के करार का हिस्सा है, जिसमें टीटीएम के शेयरधारकों को कंपनी के 2,014 शेयरों के बदले एयरटेल का 1 शेयर मिलेगा। टीटीएम ने 14,305 करोड़ रुपये के कर्ज के दबाव में अक्टूबर में एयरटेल के साथ अपने कंज्यूमर मोबाइल व्यापार को बेचने के लिए करार किया था।
उधर बीएसई में भारती एय़रटेल का शेयर मंगलवार के 536.40 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज बढ़त के साथ 539.00 रुपये पर खुला। मगर सत्र के दौरान यह 531.25 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब 1.35 बजे एयरटेल के शेयरों में 2.10 रुपये या 0.39% की गिरावट के साथ 534.30 रुपये पर लेन-देन चल रही है। वहीं टीटीएम 0.21 रुपये या 2.95% की कमजोरी के साथ 6.90 रुपये पर के भाव पर है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2017)
Add comment