टाटा टेलीसर्विसेज (Tata Teleservices) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 8,194.67 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
इसकी तुलना में पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कंपनी 452.82 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। इसके घाटे में बेतहाशा वृद्धि कंज्यूमर मोबाइल व्यापार की बिक्री के कारण आयी है। इस दौरान टाटा टेलीसर्विसेज की कुल आमदनी भी 727.54 करोड़ रुपये से 29% घट कर 516.52 करोड़ रुपये रह गयी। बीएसई में टाटा टेलीसर्विसेज का शेयर मंगलवार के 7.11 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज 7.12 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 7.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक गया। करीब 3.05 बजे कंपनी के शेयरों में 0.06 रुपये या 0.84% की गिरावट के साथ 7.05 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2017)
Add comment