पराग मिल्क (Parag Milk) ने राजधानी दिल्ली में अपने नये दही उत्पाद की शुरुआत की है।
कंपनी के 'गोवर्धन फ्रेश एन थिक दही' का 400 ग्राम का पैकेट 60 रुपये, 200 ग्राम वाला पैकेट 25 रुपये और 80 ग्राम वाला पाउच 10 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही पराग मिल्क दिल्ली के 1,500 करोड़ रुपये के दही बाजार में दाखिल हो गयी है। बता दें कि पूरे देश के 33% दही की खपत उत्तरी हिस्से में होती है।
बीएसई में पराग मिल्क का शेयर 305.25 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 305.00 रुपये पर खुला। 311.65 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद 1.05 बजे के करीब डेयरी उत्पाद कंपनी के शेयर का भाव 0.20 रुपये या 0.07% की मामूली बढ़त के साथ 305.45 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2018)
Add comment