
शोभा (Sobha) के शेयर में आज 7% की जोरदार उछाल आयी है।
दरअसल कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में अपना त्रेमासिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 9.33 लाख वर्ग फीट जमीन की बिक्री की, जिसका कुल मूल्य औसतन 8,045 रुपये प्रति वर्ग फीट से करीब 750.9 करोड़ रुपये है। साल दर साल आधार पर कंपनी की बिक्री मात्रा में 52% और बिक्री मूल्य में 92% की बढ़त हुई है।
उधर बीएसई में शोभा का शेयर 604.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 845.00 रुपये पर खुला है। 9.50 बजे के आस-पास यह 42.35 रुपये या 7.00% की बढ़त के साथ 647.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2018)
Add comment