आरती ड्रग्स (Aarti Drugs) ने 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर छुआ है।
दरअसल कंपनी ने 875 रुपये के प्रति के भाव पर 2.7 लाख शेयरों को वापस खऱीदने (बायबैक) का निर्णय लिया है। शेयरों की वापस खऱीद के लिए 19 जनवरी को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया गया है। बायबैक की खबर से आरती ड्रग्स के शेयर में तेजी दिख रही है। बीएसई में कंपनी का शेयर 732.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 766.25 रुपये पर शुरुआत के बाद 784.80 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब साढ़े 11 बजे यह 35.90 रुपये या 4.90% मजबूती के साथ 767.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2018)
Add comment