खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा कंसल्टेंसी, इंडसइंड बैंक, जीई पावर, डीसीबी बैंक और ओएनजीसी शामिल हैं।
टाटा कंसल्टेंसी - कंपनी आज तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित करेगी।
इंडसइंड बैंक - बैंक आज अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा करेगा।
जीई पावर - कंपनी को 818.3 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
डीसीबी बैंक - बैंक का निदेश समूह 17 जनवरी को वित्तीय परिणामों घोषणा पर विचार करेगा।
कैन फिन होम्स - कंपनी ने कैनरा एचएसबीसी के साथ करार किया है।
मारुति सुजुकी - कंपनी ने वाहनों के दाम 32,000 रुपये तक बढ़ाये।
टाटा केमिकल्स - कंपनी को हल्दिया फर्टिलाइजर्स इकाई में हिस्सेदारी बिकवाली के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।
डीएलएफ - सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी पर 1 करोड़ रुपये के जुर्माने को बरकरार रखा है।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक ऑफ बड़ौदा अपनी इकाई नैनीताल बैंक को बेचने की तैयारी में है।
ओएनजीसी - कंपनी 3 दशक बाद देश में तलछटी बेसिन तैयार करेगी।
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स - पहले दिन ही आईपीओ 2.14 गुना सब्सक्राइब।
जयप्रकाश एसोसिएट्स - सुप्रीम कोर्ट ने संपत्ति बिकवाली पर रोक लगायी।
जेएसडब्ल्यू स्टील - कंपनी ने 2017 की अंतिम तिमाही में रिकॉर्ड 41.1 लाख मिलियन टन का उत्पादन किया। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2018)
Add comment