खबरों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) नवी मुंबई विशेष आर्थिक क्षेत्र (NMSEZ) में जय कॉर्प (Jai Corp) की 24% हिस्सेदारी खरीदने के लिए वार्ता कर रही है।
यह खरीदारी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की निजी इन्वेस्टमेंट फर्म से की जायेगी। सौदा पूरा होने की स्थिति में रिलायंस इंडस्ट्रीज 48.1% हिस्सेदारी के साथ नवी मुंबई विशेष आर्थिक क्षेत्र की सबसे बड़ी शेयरधारक बन जायेगी। उधर बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज 941.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 941.75 रुपये पर खुलने के बाद करीब 10.40 बजे 2.10 रुपये या 0.22% की कमजोरी के साथ 939.40 रुपये पर है। वहीं जय कॉर्प 15.00 रुपये या 7.39% की मजबूती के साथ 218.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2018)
Add comment