
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के मुनाफे में 27.45% की गिरावट दर्ज की गयी।
बैंक का मुनाफा 2,610.83 करोड़ रुपये के मुकाबले गिर कर 1,894.15 करोड़ रुपये रहा। मगर इसकी कुल आमदनी 27,875.67 करोड़ रुपये से 2.24% की वृद्धि के साथ 28,500.92 करोड़ रुपये हो गयी। इसके अलावा तिमाही दर तिमाही आधार पर आईसीआईसीआई बैंक की एनपीए 4,674 करोड़ रुपये से घट कर 4,380 करोड़ रुपये और एनपीए अनुपात 4.43% के मुकाबले 4.20% रह गया। दूसरी ओर बीएसई में बैंक का शेयर 352.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 349.70 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 355.70 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे बैंक के शेयरों में 6.70 रुपये या 1.90% की कमजोरी के साथ 346.25 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2018)
Add comment