साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में हुडको (HUDCO) के शुद्ध लाभ में 10.20% की गिरावट आयी है।
कंपनी का मुनाफा पिछले कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में 182.18 करोड़ रुपये से घट कर 163.59 करोड़ रुपये रह गया। मगर इस दौरान हुडको की शुद्ध आमदनी में वृद्धि हुई। कंपनी की शुद्ध आमदनी 912.88 करोड़ रुपये से 16.60% की बढ़ोतरी के साथ 1,064.49 करोड़ रुपये हो गयी।
उधर शेयर बाजार में कमजोरी के साथ हुडको में भी बिकवाली हो रही है। कंपनी का शेयर 80.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 74.85 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे यह 4.80 रुपये या 5.99% की कमजोरी के साथ 75.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2018)
Add comment