साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) के मुनाफे में 17.04% की गिरावट दर्ज की गयी।
पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 295.69 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 245.29 करोड़ रुपये रह गया। वहीं कंपनी की शुद्ध आमदनी 3,703.72 करोड़ रुपये से 9.35% की बढ़ोतरी के साथ 4,050.06 करोड़ रुपये रही। इस बीच अपोलो टायर्स का एबिटा 0.7% की मामूली गिरावट के साथ 496.39 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 219 आधार अंक घट कर 12.3% रह गया। बीएसई में अपोलो टायर्स का शेयर 252.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 243.00 रुपये पर खुला। बाजार में गिरावट के बीच करीब सवा 1 बजे इसमें थोड़ी-थोड़ी बढ़त आनी शुरू हुई और सवा 2 बजे तक यह हरे निशान में आ सका। करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयरों में 1.15 रुपये या 0.46% की कमजोरी के साथ 253.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2018)
Add comment