प्राइम फोकस (Prime Focus) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 8.7 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
इसके मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कंपनी 22.7 करोड़ रुपये के लाभ में रही थी। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 507.2 करोड़ रुपये की तुलना में 20% की बढ़त के साथ 609.6 करोड़ रुपये हो गयी। साल दर साल आधार पर ही प्राइम फोकस का एबिटा 122.3 करोड़ रुपये से 4% की बढ़ कर 127.3 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 24.1% से घट कर 20.9% रह गया।
दूसरी बीएसई में प्राइम फोकस का शेयर 104.60 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 105.50 रुपये पर खुला। 101.90 रुपये का न्यूनतम स्तर छूकर अंत में 2.70 रुपये या 2.58% की कमजोरी के साथ 101.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 फरवरी 2018)
Add comment