खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी, वेदांत और अंबुजा सीमेंट्स शामिल हैं।
यूनियन बैंक - बैंक ने अक्टूबर 2016 में रोटोमैक ग्लोबल के खाते को एनपीए की श्रेणी में डाल दिया था।
बैंक ऑफ इंडिया - बैक को नयी शेयर पूँजी जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - रिलायंस ने इरोज इंटरनेशनल की 5% हिस्सेदारी खरीदी।
फोर्टिस हेल्थकेयर - प्रमोटरों की शेयरधारिता 8.85% से 5.87% रह गयी।
एचडीएफसी - कंपनी ने सेंट्रल योजना के तहत 2,800 करोड़ रुपये बतौर ऋण आवंटन किये।
बैंक ऑफ बड़ौदा - रोटोमैक में बैंक का 456 करोड़ रुपये का एक्सपोजर है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र - आईसीआरए ने विभिन्न बॉन्डों की रेटिंग में संशोधन किया।
दिलीप बिल्डकॉन - कंपनी को एनएचएआई से 380.07 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
वेदांत - वेदांत अफ्रीका में अपने जिंक उत्पादन में बढ़ोतरी कर सकती है।
अंबुजा सीमेंट्स - चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स के मुनाफे में 77.12% की बढ़त दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2018)
Add comment