
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate) के शेयर में करीब 1.50% की मजबूती दिख रही है।
खबर है कि कंपनी सिंगापुर ट्रस्ट में अमेरिकी निवेश कंपनी फैरालॉन कैपिटल (Farallon Capital) की हिस्सेदारी खरीदेगी। इसी खबर का इंडियाबुल्स रियल के शेयर पर सकारात्मक असर दिख रहा है। बीएसई में 215.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 218.50 रुपये पर खुलने के बाद करीब 10 बजे यह 2.90 रुपये या 1.35% की मजबूती के साथ 218.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2018)
Add comment