बुधवार को रिलायंस पावर (Reliance Power) के निदेशक समूह की बैठक हुई।
निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में 2,000 करोड़ रुपये के क्यूआईपी (QIP) इश्यू को हरी झंडी दिखा दी। साथ ही इस मामले पर शेयरधारकों की मंजूरी लेने के लिए उन्हें नोटिस भेजने का बी निर्णय लिया गया। क्यूआईपी के माध्यम से जुटाये गये धन का इस्तेमाल कंपनी अपना ऋण घटाने में करेगी।
उधर बीएसई में रिलायंस पावर का शेयर आज सुबह से ही दबाव में है। 44.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 44.95 रुपये पर खुलने के बाद यह 43.65 रुपये के निचले भाव तक फिसला। करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 0.90 रुपये या 2.01% की गिरावट के साथ 43.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2018)
Add comment