
फुटबॉल, कुश्ती और कबड्डी के बाद जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) की एक टीम दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Daredevils) में 50% हिस्सेदारी खरीदेगी।
कंपनी यह हिस्सेदारी जीएमआर ग्रुप (GMR Group) की जीएमआर स्पोर्ट्स (GMR Sports) में निवेश के जरिये करेगी। जीएमआर के पास आईपीएल की दिल्ली डेयरडेविल्स फ्रेंचाइजी है। इस सौदे के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) की मंजूरी ली जायेगी।
बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर गुरुवार के 289.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 289.15 रुपये पर खुला और 293.80 रुपये तक चढ़ा। सत्र के अंत में कंपनी का शेयर 1.85 रुपये या 0.64% की बढ़त के साथ 291.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2018)
Add comment