वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail) ने एक नये फैशन स्टोर का शुभारंभ किया है।
कंपनी ने उत्तर प्रदेश में नया स्टोर खोला है, जिससे इसके राज्य में 55 फैशन और कंपोजिट स्टोर हो गये हैं। साथ ही कंपनी ने ओडिशा में एक रिटेल स्टोर बंद कर दिया, जिसके बाद राज्य में कंपनी के 3 कंपोजिट और 07 फैशन स्टोर रह गये हैं। परिणामस्परूप वी-मार्ट भारत के 14 राज्यों के 145 शहरों में इसके कुल स्टोरों की संख्या 171 हो गयी है, जिनमें 37 कंपोजिट और 134 फैशन स्टोर हैं।
उधर बीएसई में शुक्रवार को वी-मार्ट रिटेल का शेयर पूरे सत्र में दबाव में रहा। अंत में यह 52.65 रुपये या 2.68% की कमजोरी के साथ 1,909.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1,990.00 रुपये और न्यूनतम स्तर 721.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 मार्च 2018)
Add comment