फ्यूचर रिटेल (Future Retail) ने ओमान की खिमजी रामदास (Khimji Ramdas) के साथ संयुक्त उद्यम करार किया है।
करार के तहत संयुक्त उद्यम कंपनी की स्थापना से फ्यूचर रिटेल ओमान के अलावा अन्य खाड़ी देशों (Gulf Countries) में अपने एफबीबी ब्रांड फैशन बिक्री केंद्र खोलेगी। इस संयुक्त उद्यम में फ्यूचर रिटेल और खिमजी रामदास का हिस्सा 50-50% होगा, जिसमें दोनों कंपिनयों को 3-3 निदेशक नियुक्त करने का अधिकार होगा। सेंसेक्स में गिरावट के बावजूद इस खबर के असर से फ्यूचर रिटेल के शेयर में मजबूती है।
बीएसई में फ्यूचर रिटेल का शेयर 508.90 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 519.00 रुपये पर खुला। 12.20 बजे के आस-पास यह 6.10 रुपये या 1.20% की तेजी के साथ 515.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2018)
Add comment