
डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) ने अमेरिकी बाजार में एक नयी दवा पेश की है।
कंपनी ने अमेरिका में लिवोसेट्रिजिन डिहाइड्रोक्लोराइड टैबलेट पेश की, जिसका इस्तेमाल एलर्जी समाप्त करने के लिए किया जाता है। उधर डॉ रेड्डीज के शेयर का रुख नीचे की ओर है।
बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 2,183.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 2,183.00 रुपये पर खुला। शुरू में ही 2,200 रुपये के स्तर को पार करते हुए यह 2,207.75 रुपये तक चढ़ा, मगर इसी स्तर से इसमें गिरावट आनी शुरू होगी। 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 19.60 रुपये या 0.90% की कमजोरी के साथ 2,163.60 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2018)
Add comment