खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईटीसी, रिलायंस कम्युनिकेशंस, केनरा बैंक, फ्यूचर रिटेल और आईआरबी इन्फ्रा शामिल हैं।
फ्यूचर कंज्यूमर - कंपनी ने 60 करोड़ रुपये के डिबेंचर रिडीम किये।
आईटीसी - सुप्रीम कोर्ट ने पार्क हयात गोवा, आईटीसी को बिक्री का निर्णय बरकरार रखा।
आईआरबी इन्फ्रा - कंपनी ने एनएचएआई से 2,043 करोड़ रुपये का ठेका प्रपा्त किया।
रिलायंस कम्युनिकेशंस - बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय ने रिलायंस कम्युनिकेशंस की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति जता दी है।
केनरा बैंक : सीबीआई ने एक धोखाधड़ी मामले में पूर्व एमडी और कार्यकारी निदेशकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
अल्ट्राटेक - बिनानी सीमेंट को 7,266 करोड़ रुपये की अदायगी की पेशकश की है।
फ्यूचर रिटेल - कंपनी को आरपीएफआई 49% तक बढ़ाने की मंजूरी मिली।
बीजीआर एनर्जी - कंपनी को 87.68 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
एमएमटीसी - कंपनी ने 1: 2 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2018)
Add comment