
इंडियाबुल्स रियस एस्टेट (Indiabulls Real Estate) ने अपनी दो सहायक कंपनियों में 50% हिस्सेदारी बेच दी है।
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट ने इंडियाबुल्स प्रॉपर्टीज (Indiabulls Properties) औऱ इंडियाबुल्स रियल कंपनी (Indiabulls Real Company) में हिस्सेदारी बिकवाली का सौदा ब्लैकस्टॉन (Blackstone) के साथ 9,500 करोड़ रुपये में किया है।
इस खबर कंपनी की शेयर पर आज नकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है। बीएसई में इंडियाबुल्स रियल का शेयर 191.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 199.40 रुपये पर खुला और गिरावट के रुख के बीच 190.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। 11.40 बजे के आस-पास यह 0.70 रुपये या 0.37% की मजबूती के साथ 192.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2018)
Add comment