फैशन स्टोर कंपनी वी-मार्ट (V-Mart) का शेयर आज अपने 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
दरअसल वी-मार्ट ने 20 मार्च को घोषणा की थी कि प्रमोटर ग्रुप कंपनी कन्क्वेस्ट बिजनेस सर्विसेज इसके अतिरिक्त 74,89,798 शेयर (41.38% हिस्सेदारी) खरीदेगी। शेयरों का अधिग्रहण 27 मार्च या इसके बाद कन्क्वेस्ट बिजनेस द्वारा अन्य प्रमोटरों से किया जाना था और इस सौदे से कंपनी की बुनियादी चीजों पर कोई असर नहीं पड़ता।
बीएसई में वी-मार्ट का शेयर 1,891.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,920.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान 2,103 रुपये के ऊपरी स्तर पर पहुँचने के बाद इसमें गिरावट आयी। कारोबार के अंतिम मिनटों में कंपनी के शेयरों में 32.30 रुपये 1.71% की मजबूती के साथ 1,924.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2018)
Add comment