सेंसेक्स में 205.71 अंकों की गिरावट के बावजूद बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) का शेयर 8.45 रुपये या 0.80% की बढ़ोतरी के साथ 1,068.00 रुपये पर बंद हुआ।
हालाँकि आज यह 1,059.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले लाल निशान में 1,052.40 रुपये पर खुला था। सुबह कंपनी ने ऐलान किया कि इसके मेहसाणा (गुजरात) में स्थित अलॉय व्हील संयंत्र को 6 वास्तविक उपकरण उत्पादकों (ओईएम) से ठेके मिले हैं, जिससे इस संयंत्र का उपयोग 75% तक बढ़ सकता है।
इसके अलावा मोटर वाहन के लिए इस्पात पहियों की निर्माता स्टील स्ट्रिप्स के 52 हफ्तों का ऊपरी भाव 1,225.00 रुपये और निचला स्तर 769.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2018)
Add comment