कल्पतरू पावर (Kalpataru Power) को 901 करोड़ रुपये के तीन ठेके मिले हैं।
इनमें 765 केवी डी/सी ट्रांसमिशन लाइनों का निर्माण, जीआईएस सबस्टेशन तथा ट्रांसमिशन लाइन औऱ ओवरहेड उपकरण तथा कर्षण सबस्टेशन के कार्य सहित रेलवे विद्युतीकरण का काम शामिल है। इसके साथ ही कंपनी को चालू वित्त वर्ष में मिले ठेके 9,350 करोड़ रुपये के हो गये हैं।
उधर बीएसई में बुधवार को कल्पतरू पावर का शेयर 5.60 रुपये या 1.18% की मजबूती के साथ 481.45 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का सर्वाधिक भाव 535.95 रुपये और न्यूनतम भाव 283.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2018)
Add comment