निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी जहाजरानी कंपनी जीई शिपिंग (GE Shipping) ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किये हैं।
कंपनी ने 10 लाख रुपये प्रति वाले 3,000 डिबेंचर जारी करके 300 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है। इन डिबेंचरों की समाप्ति अवधि 10 वर्ष और वार्षिक कूपन दर 8.85% है।
उधर बीएसई में जीई शिपिंग का शेयर 328.75 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 329.45 रुपये पर खुला। आज यह 327-330 रुपये के सीमित दायरे में रहा है। इसके बाद करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 0.65 रुपये या 0.20% की हल्की कमजोरी के साथ 328.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2018)
Add comment