
जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) ने न्यूमेटल मॉरीशस (Numetal Mauritius) की भारतीय इकाई में 26% हिस्सेदारी खऱीदी है।
कंपनी ने यह खरीदारी सौदा दिवालियापन कार्रवाई से गुजर रही एस्सार स्टील (Essar Steel) के लिए संयुक्त बोली लगाने के लिए किया है। न्यूमेटल मॉरीशस अपनी भारतीय इकाई न्यूमेटल ऐंड स्टील के जरिये एस्सार स्टील का अधिग्रहण करेगी, जिसमें जेएसडब्ल्यू स्टील भी हिस्सेदार होगी। हालाँकि जेएसडब्ल्यू स्टील की नयी कंपनी के बोर्ड में कोई हिस्सेदारी नहीं होगी।
बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 302.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 302.10 रुपये पर खुला और गिरावट के रूख बीच 293.40 रुपये के न्यूनतम स्तर तक गिरा। अंत में यह 7.05 रुपये या 2.33% की कमजोरी के साथ 295.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2018)
Add comment