महिंद्रा लाइफस्पेस (Mahindra Lifespace) ने पालघर (महाराष्ट्र) में एक आवासीय परियोजना में 400 से अधिक फ्लैटों की बिक्री की है।
कंपनी ने इस परियोजना के शुरू करने के 45 दिनों के भीतर ही इतने फ्लैट बेचे। पालघर में स्थित इस परियोजना का निर्माण महिंद्रा हैप्पिनेस्ट डेवलपर्स (Mahindra Happinest Developers) द्वारा किया जा रहा है, जो कि महिंद्रा लाइफस्पेस और एचडीएफसी कैपिटल अफोर्डेबल रियल एस्टेट (HDFC Capital Affordable Real Estate Fund-1) की साझा कंपनी है। गौरतलब है कि यह महिंद्रा लाइफस्पेस की तीसरी सस्ती आवासीय परियोजना है।
दूसरी ओर बीएसई में महिंद्रा लाइफस्पेस का शेयर 448.85 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 460.00 रुपये पर खुला। करीब सवा 11 बजे महिंद्रा लाइफस्पेस के शेयरों में 2.70 रुपये या 0.60% की बढ़त के साथ 451.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2018)
Add comment