शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

महिंद्रा लाइफस्पेस (Mahindra Lifespace) ने 45 दिन में बेचे 400 फ्लैट

महिंद्रा लाइफस्पेस (Mahindra Lifespace) ने पालघर (महाराष्ट्र) में एक आवासीय परियोजना में 400 से अधिक फ्लैटों की बिक्री की है।

कंपनी ने इस परियोजना के शुरू करने के 45 दिनों के भीतर ही इतने फ्लैट बेचे। पालघर में स्थित इस परियोजना का निर्माण महिंद्रा हैप्पिनेस्ट डेवलपर्स (Mahindra Happinest Developers) द्वारा किया जा रहा है, जो कि महिंद्रा लाइफस्पेस और एचडीएफसी कैपिटल अफोर्डेबल रियल एस्टेट (HDFC Capital Affordable Real Estate Fund-1) की साझा कंपनी है। गौरतलब है कि यह महिंद्रा लाइफस्पेस की तीसरी सस्ती आवासीय परियोजना है।
दूसरी ओर बीएसई में महिंद्रा लाइफस्पेस का शेयर 448.85 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 460.00 रुपये पर खुला। करीब सवा 11 बजे महिंद्रा लाइफस्पेस के शेयरों में 2.70 रुपये या 0.60% की बढ़त के साथ 451.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"